अब भी है विश्वास, एमपी में 18-20 सीटें जीतेगी कांग्रेस: नकुलनाथ

छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेट नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय सीट से चुनावी मैदान में हैं. ताजा रूझानों में वह बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. 'कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी. एमपी में हमारी 18 से 20 सीटें आएंगी. गठबंधन तो नहीं पता लेकिन कांग्रेस की 140 से 150 सीटें आएंगी.’

नकुलनाथ ने कहा कि बीजेपी अफवाह फैलाने का काम कर रही है. शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को किसान कर्जमाफी पर लगातार भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है हमने शिवराज सिंह चौहान जी को सूचना भी दी थी कि 22,00000 किसानों का कर्जा माफ हो चुका है. आचार संहिता कल से हटेगी और कल से ही किसानों का कर्जा माफ करना शुरू होगा.’

एग्जिट पोल पर नकुलनाथ ने कहा कि एग्जिट पोल सिर्फ एंटरटेनमेंट पोल है. मैं इस पर यकीन नहीं करता.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज यानी 23 मई को दोपहर 3 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा जाएंगे. मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि 23 मई को मतगणना शुरु होने के बाद सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा जाएंगे. बता दें कि छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. कयास लगाया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे तक रूझान आने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में सीएम कमलनाथ, बेटे नकुलनाथ के परिणाम के मद्देनजर छिंदवाड़ा जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *