अब एम्बुलेंस कर्मचारी मरीज को भर्ती कराये बिना नहीं जा सकेंगे वापस 

भोपाल 
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बाहर पिछले सप्ताह ठंड से एक वृद्ध की मौत हो गई थी जिसके बाद हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डा.ए.के.श्रीवास्तव ने एम्बुलेंस का संचालन करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही अस्पताल में मरीजों को लेकर आने पर बिना भर्ती कराये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डा.ए.के.श्रीवास्तव ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में मरीजों को लेकर आने वाले एम्बुलेंस स्टाफ मरीज को अस्पताल में भर्ती कराये बिना कैम्पस में छोडकर चले जाते थे। कई बार देर रात में अस्पताल के बाहर छोडे गये मरीजों की जानकारी न हो पाने के कारण उन्हें इलाज नहीं मिल पाता था। अब एम्बुलेंस कर्मचारी मरीज को भर्ती कराये बिना वापस नहीं जा सकेंगे। अस्पताल से मरीज को भर्ती कराने पर एक पीला कार्ड एंबुलेंस स्टाफ को दिया जायेगा। और अस्पताल में स्टाफ को लावारिस मरीजों पर ध्यान देकर उपचार देने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *