शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 38,000 के पार बंद

 
मुंबई। 

भारतीय शेयर बाजार में पूरे हफ्ते तेजी नजर आई जो अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी जारी रही। आज प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स हरे निशान पर खुला और दिनभर की तेजी के बाद अंत में 38,024 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 83 अंकों की बढ़त के साथ 11,426 पर बंद हुआ है।

सुबह से साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ 37,960 पर और निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,405 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो 42 शेयर हरे और 8 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.61 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.52 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि गुरुवार को सेंसेक्स 2.72 अंकों की तेजी के साथ 37,754 पर और निफ्टी 1.55 अकों की तेजी के साथ 11,343 पर कारोबार कर बंद हुआ था। सुबह के करीब पौने 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.72 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.05 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.51 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.91 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.02 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.56 फीसद की तेजी, निफ्टी रियलिटी 0.38 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *