शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 35867 और निफ्टी 10801 पर बंद हुआ

नई दिल्ली 
आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स  -37.99  अंक यानि 0.11  प्रतिशत बढ़कर 35,867.44  पर और निफ्टी 5.20 अंक यानि 0.05  प्रतिशत बढ़कर 10,801.45  पर बंद हुआ। आखिरी घंटे में बाजार पर दिन के ऊपरी स्तर पर दबाव आया और बाजार फिर ये लाल निशान में आ गिरा। आज सेंसेक्स में करीब 38 अंकों की कमजोरी आई है जबकि निफ्टी 14 अंक कमजोर होकर 10 800 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में भी दिन भर कमजोरी ही रही, लेकिन मिडकैप इंडेक्स आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।

टीसीएस, आइशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे जबकि वेदांता, कोल इंडिया, आईओसी और बीपीसीएल में आज सबसे ज्यादा बढ़त आई। आज रिलायंस कम्युनिकेशंस और श्रेई इंफ्रा में दबाव भरा कारोबार देखने को मिला। श्रेई इंफ्रा में 1.5 फीसदी तक की गिरावट आई, वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस में भी कमजोरी आई। दरअसल दोनों शेयरों का वायदा सीरीज में आज आखिरी दिन था। आरईसी में भी डिविडेंड के एलान के बाद तेजी देखने को मिली। कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। अंतरिम डिविडेंड के लिए 19 मार्च रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

फ्यूचर रिटेल ने 7-इलेवन के साथ करार किया है। फ्यूचर रिटेल भारत में 7-इलेवन की फ्रेंचाइजी खोलेगी। मुंबई में सबसे पहला स्टोर खुलेगा और बाद में बाकी शहरों में स्टोर खोलने की योजना है। यही वजह रही कि इस शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37.99 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 35867.44के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14.15 अंक यानि 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 10792.50 के स्तर पर बंद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *