शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव, एक माह आगे बढ़ाई गईं

भोपाल
प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। 29 दिसम्बर को वर्ग 1 और 19 जनवरी को वर्ग 2 की परीक्षा होनी थी। लेकिन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इन परीक्षा को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। बोर्ड द्वारा परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है। बोर्ड के इस फैसले से अभ्यर्थियों में निराशा है। उनका कहना है कि इस तरह से परीक्षा को आगे बढ़ाने से नियुक्तियां भी अधर में लटक सकती हैं। 

दरअसल, मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। मार्च में आचार संहिता लोगू होने की भी संभावना है। ऐसे में राज्य सरकार के पास महज ढाई महीने शेष हैं। इनमें जो भी कामकाज हैं वह निपटाना हैं। बोर्ड में एक महीने के लिए परीक्षा आगे बढ़ाई हैं। लेकिन तारीख का ऐलान नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं अगर बोर्ड और देर करेगा तो हो सकता है परीक्षा लोकसभा चुनाव के बाद ही आयोजित करवाई जाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *