शादी विवाह मुहूर्त: गर्मी की छुट्टियों में 39 दिन बजेंगी शहनाई, देखें शुभ तिथियां

जबलपुर
 शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू होने वाला है। अबकी बार इतने ज्यादा मुहूर्त हैं कि जिनकी शादी नहीं हो पा रही है वे भी मंगल फेरे ले सकेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गर्मी की छुट्टियों में इस बार तीन दर्जन से अधिक शादी के मांगलिक मुहूर्त हैं। जिनमें कई विशेष मुहूर्त हैं।

विवाह मुहूर्त, इस माह आज से 11 दिन तक शादियां
4 माह में मांगलिक कार्यों के लिए 39 मुहूर्त

सनातन धर्म पंचांग के अनुसार मंगलवार से शादियों के मुहुर्त शुरू होंगे। अप्रैल में 11 दिन तक लगातार मुहूर्त हैं। जिनके घर शादियां हैं वे तैयारी में जुटे हैं। इस बार गर्मी के सीजन में चार माह में 39 तिथियों में मांगलिक कार्यों के मुहूर्त हैं।
संवत्सर 2075 में शुरूआती चारों महिने में शादियों के मुहूर्त हैं। अप्रैल में 11, मई में 12, जून में 9 और जुलाई में 6 तिथियों में मुहूर्त हैं। 10 जुलाई को भड़ली नवमीं है। यह अबूझ मुहूर्त होता है, इस दिन बिना मुहूर्त देखे शादियां की जा सकती हैं। उसके बाद 12 जुलाई को देवशयनी एकदशी के बाद चार माह शादियां नहीं होंगी। हालांकि देवशयनी एकादशी के दिन दिवालग्न है। अंतिम दौर में अंतिम दिन भी वर-वधु सात फेरे ले सकेंगे।

हर दिन बारात
ज्योतिर्विद जनार्दन शुक्ला ने बताया, अप्रैल में 16 से 26 तारीख तक हर दिन लगन है। एक माह बाद वैवाहिक मुहूर्त शुरू हुए हैं। 15 मार्च से एक माह खरमास में शादियां नहीं हुईं। सूर्य ग्रह ने 14 अप्रैल की रात 2.22 बजे मेष राशि में प्रवेश किया है। सूर्य जब तक मेष, वृष व मिथुन राशि में रहेंगे, तब तक शादियां के मुहूर्त रहेंगे।

चार माह की इन तिथियों में शुभ मुहूर्त
अपै्रल-16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26
मई- 1, 6, 7, 12, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29, 30
जून- 4, 5, 6, 7, 8, 20, 24, 25, 26
जुलाई- 5, 6, 7, 8, 9, 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *