कोटा-गंगापुरसिटी होकर दिल्ली-मुंबई की सभी ट्रेनें रद्द

 

भोपाल

_कोटा- दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मलारना और नीमोदा रेलखंड में आरक्षण आंदोलन के कारण ट्रेक बाधित होने से कोटा से दिल्ली और मुंबई जाना चुनौती बन गया है , कोटा मंडल के ही करीब 80 हजार यात्रियों को रोजाना परेशानी हो रही है , मुंबई के लिए 24 घंटे में जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन के अलावा सवाईमाधोपुर से एक स्पेशल ट्रेन ही वाया कोटा होकर चल रही है , दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन का कोटा होकर संचालन नहीं हो रहा है , कुछ ट्रेनें रद्द हैं तो कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है_

       _आज रविवार को नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस और कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस का संचालन नहीं हुआ , इसी तरह बान्द्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, बान्द्रा-माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस भी रद्द रही , वहीं 9 फरवरी को रद्द की गई टे्रनें अभी रद्द चल रही हैं , वहीं करीब 26 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया , रेल प्रशासन ने 13 फरवरी तक 26 ट्रेनों को रद्द किया है और 26 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है_

_ट्रेनें रद्द रहेंगी

_11 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी, कोचुवेली-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस, मडगांव-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी , 12 और 13 फरवरी को मडगांव-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी रद्द रहेगी , जनता एक्सप्रेस, मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, इंदौर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी_

कल ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

 _मुंबई सेन्ट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, बान्द्रा से आने वाली पश्चिम एक्सप्रेस, बान्द्रा से आने वाली देहरादून एक्सप्रेस, बान्द्रा से आने वाली अवध एक्सप्रेस और हरिद्वार-वलसाड़ एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा_

 

13 फरवरी को ये टे्रनें नहीं चलेंगी

_मुंबई सेन्ट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, बान्द्रा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मुंबई से आने वाली स्वर्ण मंदिर मेल, मुंबई से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस, बान्द्रा से आने वाली देहरादून एक्सप्रेस, हापा-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस और बान्द्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *