इश्कबाज़ के Nakuul Mehta ने खुद को बताया Highly Underpaid

पॉप्युलर टीवी शो 'इश्कबाज़’ जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है और लास्ट एपिसोड 15 मार्च को ऑनएयर होने वाला है। शो में शिवाय का पॉप्युलर किरदार निभाने वाले ऐक्टर नकुल मेहता को अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। हाल ही में फिक्की फ्रेम 2019 में एक पैनल डिस्कशन में भाग लेने पहुंचे नकुल ने कहा, 'उन्हें लगता है कि वह हाइली अंडरपेड हैं।’

इस पैनल डिस्कशन में नकुल के अलावा टीवी इंडस्ट्री के ऐक्टर्स भी शामिल हुए थे। वहां ऐक्टर विवेक दहिया, दृष्टि धामी, इकबाल खान, कृतिका कामरा और नमिता दुबे भी बतौर पैनलिस्ट शामिल हुए थे। डिस्कशन के दौरान नकुल ने कहा, 'देखिए, अगर अच्छा प्रॉजेक्ट है, तो बजट लगभग 15 लाख रुपये प्रति एपिसोड है। इसमें नुकसान क्या है, अगर कोई ऐक्टर 10-15 प्रतिशत ले रहा है। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि मैं बहुत कम अंडरपेड हूं।’

नकुल ने आगे कहा, 'तीन साल तक मैंने इश्कबाज़ के लिए लगातार काम किया। मैं अपनी पत्नी और मेरे परिवार को मुश्किल से देख पाता था। एक ऐक्टर के रूप में भावनात्मक रूप से भी एक प्रॉजेक्ट से जुड़े होते हैं। भले ही वह तीन लाख से ज्यादा लेते हों, लेकिन देखने लायक कुछ निकाल कर ला रहे हैं।’ नकुल ने यह भी कहा कि वह काम और लाइफ के बीच बैलेंस बनाकर रखने में विश्वास करते हैं, इसलिए किसी प्रॉजेक्ट से जुड़ने से पहले ही वह मेकर्स से कह देते हैं कि 15 से 16 घंटे के बजाए वह सिर्फ 10 घंटे ही काम करेंगे और रविवार को छुट्टी लेंगे।

ऐक्टर ने कहा, 'पैसा उनके लीए तीसरे स्थान पर आता है। पहला यह है कि मैं एक साल में 15 दिनों की छुट्टी मांगता हूं। मैं कम पैसों में काम करने को तैयार हूं लेकिन ह्यूमन एक्स्पीरियंस कम नहीं होना चाहिए। मैं भी नॉर्मल लाइफ जीना चाहता हूं। मैंने टीवी को इसलिए चुना क्योंकि अन्य माध्यमों के विपरीत यहां मेकनिजम होता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि अकि उन्हें यह पसंद नहीं है कि भारत में ऐक्टर्स फिल्म और टीवी के ऐक्टर्स की कैटिगरीज में बंटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *